मुरादाबाद में मिले मुगलों के जमाने के 7 किलो 9 सौ ग्राम चांदी के सिक्के


मुरादाबाद।


उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मुंढापाण्डेय क्षेत्र के बरवाला खास में गुलाम नबी पुत्र मोहम्मद नबी नाम के युवक के पास से मुरादाबाद पुलिस ने सदियों पुराने मुगलकालीन कुल 698 चांदी के सिक्के बरामद किये हैं।
बरामद चांदी के सिक्कों पर अरबी भाषा के शब्द अंकित है। बताया जा रहा है कि बरामद सिक्के लगभग वर्ष 1837 से 1847 के बीच के हैं। बरामद कुल सिक्के का वजन करीब 7 किलो 9 सौ ग्राम है।
क्षेत्राधिकारी हाइवे लल्लन सिंह के मुताबिक गुलाम नबी मजदूरी करने शिमला गया था जहाँ पर वह कुछ मजदूरों को भी ले गया था। वहां पर सड़क की खुदाई करते समय इन्हें कुल 698 चांदी के सिक्के मिले थे जिसका कुल वजन 7 किलो 9 सौ ग्राम था। इनका आपस में बाँटने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद मामला पुलिस के सज्ञान में आया जिसके बाद पुलिस ने प्राचीन सिक्कों को बरामद कर लिया है। यह करीब 5 सौ वर्ष पुराने चांदी के सिक्के बताये जा रहे है। सिक्को को कब्जे में लिया गया है जिसको जमा कराने की कार्यवाही की जा रही है। 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन