नायर ने सम्भाला मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) का कार्यभार





लखनऊ।

ले0 जनरल एम. उन्नीकृष्णन नायर ने मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) का कार्यभार 30 जून को संभाल लिया है। ले0 जनरल एम. उन्नीकृष्णन नायर सैनिक स्कूल त्रिवेन्द्रम और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के विद्यार्थी रहे हैं। इन्होंने इंजीनियरिंग में स्नातक तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलेकम्यूनिकेशन में बीटेक किया है। ले0 जनरल एम. उन्नीकृष्णन नायर  डिफेन्स एवं स्ट्ेटजिक स्टडीज में स्नातकोत्तर हैं एवं दो एमफिल डिग्री भी हासिल की है। 
ले0 जनरल एम. उन्नीकृष्णन नायर ऑपरेशनल में विषद अनुभवी हैं और इन्होंने अपने सैन्य सेवाओं के दौरान भारत के पूर्वात्तर एवं जम्मू-कश्मीर में भी सेवा दे चुके हैं। ले0 जनरल नायर सेवा के दौरान विभिन्न कमान एवं अनुदेशकीय पदों पर रहे हैं। ले0 जनरल एम. उन्नीकृष्णन नायर सेना के डायरेक्टर मिलिट्री ऑपरेशंस सहित साईबरस्पेस एवं सिग्नल आसूचना में भी अपनी भूमिका निभा चुके है।
वर्तमान पदभार संभालने से पहले ले0 जनरल एम. उन्नीकृष्णन नायर पूर्वोत्तर में एक कोर के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में तैनात थे।  इनकी सराहनीय व विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस 2019 को सेना पदक से अलंकृत किया जा चुका है।






Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन