न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता


फतेहपुर।


प्रदेश में अधिवक्ताओं पर हो रहे अत्याचार व हत्याओं आदि के विरोध में आज उ0प्र0 बार कौन्सिल के आह्वाहन पर आज यहां के अधिवक्ता भी न्यायिक कार्यां से विरत रहे। फतेहपुर टैक्सेसन बार एसोशियेसन ने जिलाधिकारी के माध्यम से 4 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजते हुये त्वरित कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर अध्यक्ष गणेश प्रसाद गुप्त, मंत्री सुनीता गुप्ता आदि पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे। 
इसी कड़ी खागा के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर हड़ताल में रहे। खागा माडल बार एसोसिएशन अध्यक्ष केशचन्द मिश्रा ने देश व्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ हो रहे हमलों व प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था को अधिवक्ताओं ने आडे हाथों लिया है। उसी को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से पूरे दिन विरक्त रहे और उन्होंने बताया कि न्याय की लड़ाई लड़ने वाले आज स्वयं सुरक्षित नहीं है।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन