ओवरलोडिंग के विरोध में सीएम को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर।


गिट्टी-मोरंग ट्रक आपरेटर वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा ओवरलोड पूर्णतः बन्द कराने के आदेश की उड़ रही धज्जियों के विरोध में आज मुख्यमंत्री को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपतें हुये त्वरित कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में मोरंग, बालू, गिट्टी के ओवरलोड परिवहन के सन्दर्भ में कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था करे कि खदान व क्रेशरों से ट्रकों में ओवरलोड लदान ही न होने पाये। आरोप लगाया गया कि परिवहन अधिकारी एवं खनिज बैरियरों से सुविधा शुल्क लेकर ये ओवरलोड वाहन गुजारे जाते हैं जिसे तत्काल रोका जाये और इस सन्दर्भ में जारी सरकारी आदेशों का कड़ाई से अनुपालन हो। 
इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी, बब्लू सिंह, अरविन्द सिंह, डॉ0 अतुल त्रिवेदी, वीरेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी, नीरज शुक्ला, विक्रम सिंह, मो0 जफर दानिश, सुरेश चन्द्र गुप्ता, आशीष बाजपेयी आदि मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन