पेन्शनरों की बैठक में समस्याआें पर चर्चा
फतेहपुर।
रेलवे पेन्शन एसोसियेशन की मासिक बैठक में पेन्शर्न की समस्याओ मे मुख्य रूप से स्मार्ट मेडिकल कार्य के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा सभी लोगों से इस सम्बन्ध मेंं प्रचार प्रसार हेतु कहा गयां पूर्ण जानकारी के लिये सोमवार को या बीच में भी पदाधिकारियों से सम्पर्क कर समस्या का निदान कराने की व्यवस्था होने की बात कही गयी। बताया गया कि इसके लिये मेडिकल सुविधा ले रहें हों या न लें रहें हों सभी लोग पात्र होंगे। इस दौरान रामसहाय, श्यामलाल समेत कई अन्य पेन्शर्न के मामलों का निपटारा हो जाने तथा भुगतान भी प्राप्त हो जाने पर मौजूद पेन्शर्न ने खुशी जाहिर की। बैठक की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष मूलचन्द द्विवेदी कर रहे थे। इस मौके पर सचिव मो0तकी, सं0सचिव जे0पी0 सिंह, अशोक शर्मा, रमेंश कुमार अग्निहोत्री, के0पी0 सिंह, सन्तोष कुमार, रामकरन, रामसहाय, कमला देवी, राजरानी, रामआसरे आदि मौजूद रहे।