फतेहपुर मेंघटा वृक्षारोपण का लक्ष्य, डीएम ने की समीक्षा

फतेहपुर।


जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में वृक्षारोपण की बैठक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष गडडे खुदवा ले और पौधो की आपूर्ति हेतु मांग पत्र नोडल अधिकारी विभाग को भेजवा दें ताकि जीओ टैगिंग के उपरान्त पौध मिल सकें। जिन अधिकारियों ने गडडे अभी तक नहीं खुदवाये है वह तत्काल खुदवा लें। जनपद को शासन द्वारा लगभग 29 लाख का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसे घटाकर 25 लाख कर दिया गया है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वृक्षारोपण बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है अपने विभाग की वृक्षारोपण की तैयारियां स्वंय करें तभी सफलता मिलेगी।
प्रभारी सामाजिक वानिकी वन विभाग अधिकारी को निर्देश दिये कि विभागों द्वारा गडडे की खुदायी की रिपोर्ट दी जा रही है उसका सत्यापन कराया जाय। उन्होने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष पौधो की मांगी की जाय तभी मांग के अनुसार पौध प्राप्त होगे। जिन विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष गडडे नही खोदे गये वह समय रहते हुए खुदवा लें, वृक्षो का दुरूपयोग न किया जाय क्योकि पौधो की आपूर्ति की रिपोर्ट ऑनलाइन फीड होगी, गलत सूचना न दी जाय अन्यथा गलत रिपोर्ट देने पर कार्यवाही होगी। उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक करके चारागाहो की जमीनो पर वृक्षारोपण कराया जाय ताकि जनपद का प्राप्त लक्ष्य पूरा हो सकें। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री आनलाइन, पीजी पोर्टल में आने वाली शिकायतों की समीक्षा की गयी। उन्होने कहा कि जिन विभागो ंके शिकायत पत्र लम्बित है वह तत्काल निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन