पुलिस मुठभेड़ में 5 शातिर पशु चोर गिरफ्तार, चोरी की तीन भैस बरामद

एटा।


जनपद के थाना पिलुआ पुलिस द्वारा पशु चोर गैंग से हुई मुठभेड़ के बाद 5 शातिर पशु चोरों को अवैध असलहा-कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी कर लायी गयी तीन भैंस बरामद की गयी हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि 26 जुलाई को जनपद के थाना पिलुआ पुलिस द्वारा चेंकिग के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद अर्थरा पुल के पास से पांच अभियुक्तों को समय करीब साढ़े ग्यारह बजे गिरफ्तार किया गया है, तथा एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मुठभेड़ के बाद मौके से पुलिस ने लखपत पुत्र अजमेरी निवासी भीकनपुर, थाना फरिहा, फिरोजाबाद, संजय खान पुत्र अतरखान निवासी जाटऊ, थाना नारखी, फिरोजाबाद, बादशाह पुत्र भूरे खॉ निवासी जाटऊ, थाना नारखी, फिरोजाबाद, राशिद पुत्र सत्तार खॉ निवासी मो0 शेखान, निधौलीकलॉ, एटा, इस्लाम पुत्र जुम्मा निवासी काशीराम कालोनी, थाना मारहरा, एटा को पकडे़ जाने के बाद ली गई जामातलाशी तथा मौके से पुलिस ने दो तमंचा, दो खोखा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, तथा चोरी कर लाई गईं तीन भैंसें बरामद की गयी हैं। 
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ये तीनों भैंस उन्होंने रात में ही किसी गॉव से चोरी की हैं। ये सभी एटा तथा आसपास के जिलों में पशु चोरी का काम करते हैं। 21 जुलाई को भी थाना पिलुआ के बड़ागॉव में इन्हीं लोगों ने भैंस चोरी का प्रयास किया था किंतु जगार होने पर उनमें से ही एक बदमाश लखपत ने बरामद तमंचे से एक व्यक्ति के गोली मार दी थी।
इस सम्बन्ध में थाना पिलुआ पर मुअसं-185/19 धारा 459 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पिलुआ पर मुअसं- 188/19 धारा 147, 148, 149, 504, 307 भादवि (पु0मु0) बनाम लखपत आदि 6 नफर, मुअसं- 189/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट बनाम लखपत, मुअसं- 190/19 धारा 25/27 भादवि बनाम संजय खान तथा मुअसं- 191/19 धारा 411, 413 भादवि बनाम लखपत आदि 6 नफर पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कायर्वाही की जा रही है, साथ ही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन