पुलिस ने तीन मोटर साइकिलों सहित एक अभियुक्त को पकड़ा

लखीमपुर खीरी।


कोतवाली पलिया में वाहन चोर व संदिग्ध अपराधियों के चलाए गए अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया के नेतृत्व में कोतवाली टीम ने आज 3 मोटरसाइकिलों सहित पकड़ कर एक अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह पलिया, उप निरीक्षक अरविंद कुमार राय कस्बा पर मौजूद थे तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली की चोरी की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर जा रहा है। डी के सिंह, उपनिरीक्षक, हमराह सहित मौके पर जाकर के घेरा बंदी कर ली । जिसमें अभियुक्त चरनजीत सिंह उर्फ चन्नू पुत्र हरदेव सिंह ,निवासी बाजार घाट ,थाना हजारा जिला पीलीभीत को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया एस मोटरसाइकिल चोरी की एफ आई आर कोतवाली मोहम्मदी में दर्ज है । कोतवाली में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने पटिहन रोड पर झाड़ियों के किनारे से दोऔर मोटर साइकिलें बरामद कराई। इस प्रकार उसके पास से पैशन, सीडी डीलक्स,तथा स्प्लेंडर सहित 3 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। दिनांक 13 जुलाई को मुकदमा संख्या 196 / 19 धारा 379/ 41/411 आईपीसी के तहत मुकदमा मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पलिया डीके सिंह उप निरीक्षक अरविंद कुमार राय कांस्टेबल वसीम हाशमी काव भोला मौर्य अंकुरसिंह, प्रभात कुमार आदि थे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन