राहुल गांधी के पक्ष में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

लखनऊ।


विगत लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम न आने एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिये जाने के चलते सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्षगण सिराज मेंहदी पूर्व एमएलसी, गणेश शंकर पाण्डेय, दिग्विजय सिंह, अनुसुइया शर्मा एवं मुतीउर-रहमान, प्रचार एवं प्रकाशन विभाग के चेयरमैन सुबोध श्रीवास्तव, संगठन मंत्री रमेश मिश्रा, सदस्य कार्यकारिणी पुरूषोत्तम नारायण सिंह, सचिवगण अभिमन्यु सिंह, ऊषा रानी कोरी एवं अजय सारस्वत सोनी, मीडिया विभाग की ज्वाइन्ट कोआर्डिनेटर प्रीति एम0 शाह, रिसर्च विभाग के पूर्वी उ.प्र. के कोआर्डिनेटर कोणार्क दीक्षित 'केडी' एवं पश्चिमी उ.प्र. के कोआर्डिनेटर गौरव दीक्षित, अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर मो0 नासिर एवं युवा कांग्रेस के प्रान्तीय सचिव रोहित अवस्थी ने राहुल गांधी के पक्ष में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन