रूपये मांगने पर दबंगों ने युवक को पीटा

फतेहपुर।


गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेसहन में देर शाम परिवार के ही दबंगों ने लगभग 23 वर्षीय एक युवक को लाठी-डण्डा व धारदार हथियार से गम्भीर रूप घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पीआरवी डायल 100 पुलिस ने गम्भीर अवस्था में युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी है।
जानकारी के अनुसार खेसहन गांव निवासी रावेन्द्र तिवारी का पुत्र विमल तिवारी ने कल शाम अपने बाबा उग्रसेन पुत्र राजाराम तिवारी से पिता के इलाज के लिए बीस हजार रूपये मांगे। जिस पर बाबा ने उसे पैसा नहीं दिया और उल्टा गाली-गलौज कर भगाने लगे। जिस पर उसकी बाबा से बहस हो गयी। इसी बीच उग्रसेन का पुत्र राजू एवं राजू के साले मोहित, राहुल एवं गोरेलाल ठाकुर का पुत्र मोनू, राजकरन एवं अतुल पुत्र राम प्रताप लाठी-डण्डा लेकर आ गये और विमल को बुरी तरह पीटने लगे। जिसके चलते वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। तभी घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पीआरवी डायल-100 ने घायल को आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुयी है। सदर अस्पताल में इलाज करा रही मां ने बताया कि बटावारे को लेकर उसके पुत्र को मारा-पीटा है। हलांकि अभी तक घायल के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज नहीं कराया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन