साप्ताहिक बंदी को लेकर मची खलबली

हाथरस-सासनी ।


कस्बा में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापारियों में खबलबली मच गई। मार्केटिंग इंस्पेक्टर के आने से दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। कुछ को हिदायात देकर छोड दिया। 
बता दें कि एमपी गुप्ता मार्केटिंग इंस्पेक्टर के सेवानिवृत होने के बाद बाजार बंदी को ग्रहण लग गया। कोई व्यापारी बाजार बंद के दौरान अपनी दुकानों को बंद करने के लिए तैयार नहीं था। इसे लेकर कई बार प्रशासन को शिकायतें भी की गई। मगर किसी अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। अधिकारियों ने सुना कि शुक्रवार को मंडलायुक्त आ रहे हैं तो उनके हाथ पांव फूल गये। आनन-फानन में मार्केटिंग इंस्पेक्टर को बुलवाया, और पुलिस का सहयोग लेकर बाजार को बंद कराया। इस दौरान सामान उठाने रखने में कई व्यापारियों का सामान सडक पर फैल गया। तो कई दुकानदार हडबडी में जमीन पर पैर फिसलने से गिर गये। बाजार बंद कराने के बाद मार्केटिंग इंस्पेक्टर ने शाम तक बाजार में चक्कर लगाए कि कोई दुकान न खोल कर बाजार बंदी का उलंघन करे। मार्केटिंग इंस्पेक्टर ने व्यापारियों को हिदायत दी कि यदि बाजार बंदी का उलंघन किया गया तो कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन