सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाय : उप मुख्यमंत्री

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि वह निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। 
मौर्य सोमवार को 7 कालिदास मार्ग लखनऊ में अपने आवास/कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक में उ0प्र0 राजकीय निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। विशेष रूप से उन्होंने अयोध्या, बस्ती, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर एवं बहराइच में बन रहे राजकीय मेडिकल कालेजों के कार्यों के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग के फेज-1 में स्वीकृत 5 राजकीय मेडिकल कालेजों-अयोध्या, बस्ती, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर एवं बहराइच में एम0बी0बी0एस0 के प्रथम शिक्षण सत्र को प्रारम्भ करने हेतु वांछित प्रथम एल0ओ0पी0 के कार्यों की भौतिक व वित्तीय प्रगति की गहन समीक्षा की।
बैठक में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के प्रबन्ध निदेशक राजन मित्तल ने बताया कि पांचों मेडिकल कालेजों की कुल स्वीकृत लागत 977.85 करोड़ रुपये के विरूद्ध शासन द्वारा अवमुक्त 722.95 करोड़ रुपये की धनराशि का पूर्ण उपयोग कर लिया गया है।  
बैठक में अवगत कराया गया कि प्रथम एल0ओ0पी0 हेतु वांछित सभी अनावासीय/आवासीय भवन पूर्ण कर लिये गये है। छोटे-मोटे कार्य यथा-बिजली कनेक्शन, पानी कनेक्शन, मार्ग एवं प्रकाश व्यवस्था के कार्य प्रगति पर है। सभी महाप्रबन्धकों/परियोजना प्रबन्धकों द्वारा आश्वस्त किया गया कि प्रथम एल0ओ0पी0 हेतु वांछित सभी अनावासीय/आवासीय भवनों को आवश्यक सर्विसेज एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ 31 जुलाई, 2019 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन