सड़क पर खड़े युवक के सिर में मारी गोली
बिजनौर।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दावे अपराध के प्रति फेल होते दिखाई दे रहे हैं। आए दिन प्रदेश के जिलों में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। बिजनौर के चाँदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सातों इमली तिराहे के पास खुले धागे ढाबे पर एक युवक ने दूसरे युवक को सिर में गोली मारकर घायल कर दिया। सिर में गोली लगने से युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। उधर आरोपी युवक तमंचा मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।