संभावित बाढ़ से बचाव के लिए तैयारियां समय से सुनिश्चित हों : मिशन निदेशक

लखनऊ।


प्रदेश के सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंकज कुमार ने प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत सभी विभागों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति वाले जनपदों द्वारा पखवाड़ा समाप्ति के बाद भी कार्य करके लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि संचारी रोग पखवाड़ा 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 जुलाई तक प्रदेश के 75 जनपदों में संचालित किया जा रहा है। जनपदों में साफ पानी एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे बीमारियों से बचाव हो सके। एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव प्राथमिकता से कराया जाए। 
पंकज मंगलवार को योजना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ब ायो मेडिकल वेस्ट का प्रॉपर निस्तारण न करने पर पेनाल्टी का प्रावधान है। सभी चिकित्सालयों में बायो मेडिकल वेस्ट का समुचित प्रबंधन अवश्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ से बचाव हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। दवा की कमी किसी भी जनपद में नहीं होनी चाहिए। डेंगू से बचाव हेतु किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता से स्ट्रेटजी के तहत कराए जाएं। ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए। डॉक्टर की ट्रेनिंग इसके लिए अवश्य करायी जाय। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृक्ष लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु भी तैयारी कर ली जाए। उन्होंने 18 जनपदों में संचालित किए गए दस्तक अभियान मेकम प्रगति करने वाले जनपदों के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा शीघ्र लक्ष्य को प्राप्त किया जाय। 
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं डॉ0 पद्माकर सिंह, निदेशक संचारी रोग डॉ0 मिथलेश चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन