सरयू नदी में डूबी किसानों से भरी नाव, एक महिला की मौत, 2 लापता

बहराईच।


जनपद बहराईच स्थित मिहींपुरवा तहसील के लौकाही गांव में रविवार को किसानों से भरी नाव सरयू नदी में डूब गई। नाव सवार 20 लोगों में से 17 को बचा लिया गया है, जबकि एक की मौत हो गई और दो लापता हैं। 
एडीएम राम सुरेश वर्मा के मुताबिक, लौकाही गांव में नाव में बैठे लगभग 20 किसान धान रोपने जा रहे थे। तभी नाव बीच धारा में पहुंचते ही पलट गई। मुहाने पर खड़े अन्य ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए। इनमें से 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, हादसे में एक महिला की डूबने से मौत हो गई। एसडीएम मोतीपुर बाबूराम की अगुवाई में एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी है। गोताखोरों की मदद से लापता दो लोगों की तलाश की जा रही है। 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन