सोनभद्र के जमीन विवाद में चली गोलियां, नौ लोगों की मौत


सोनभद्र।


उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जमीन विवाद में हुए संघर्ष में तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है वहीं 19 घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और भी इजाफा हो सकता है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र की घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल इलाज की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। योगी ने पुलिस महानिदेशक को स्वयं इस मामले पर नजर रखने का आदेश दिया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो।


जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया, ''गोली चलने से नौ लोगों की मौत हो गई तथा 19 अन्य घायल हो गए।'' पुलिस ने बताया कि सपाही गांव प्रधान यज्ञ दत्त और उनके समर्थकों ने जमीन विवाद में दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। मामले की जांच की जा रही है। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम