तहसील व विकास खण्डवार लगाये जायेंगे कैम्प

फतेहपुर।


जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश के क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में दिव्यांग पेंशन, वृद्वा, विधवा पेंशन के कैम्प विकास खंडो/तहसीलों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें 26 जुलाई को विकास खंड असोथर, 29 जुलाई को विकास खंड भिटौरा, 01 अगस्त को हसवां, 03 अगस्त को ऐरायां, 07 अगस्त को खजुहा, 09 अगस्त को बहुआ, 14 अगस्त को देवमयी, 16 अगस्त को धाता, 19 अगस्त को हथगांव, 21 अगस्त को मलवां, 24 अगस्त को अमौली, 26 अगस्त को विजयीपुर एवं 28 अगस्त को तेलियानी, तहसील खागा में 29 अगस्त को, बिन्दकी में 31 अगस्त को एवं सदर तहसील में 02 सितम्बर को आयोजन किया जायेगा। 
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विकास ख्ांडों के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम प्रधान उक्त शिविरों का प्रचार प्रसार करते हुए विकास खंड परिसर में शिविर आयोजन की व्यवस्था करें। अपने क्षेत्र के सम्मानित प्रतिनिधिगण को भी आमंत्रित कर शिविरों का उदघाटन कराया जाय। तिथिवार शिविरों में सम्बन्धित अधिकारी विकास खंड के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, ग्राम प्रधान उपस्थित रहकर शिविरों में नवीन पात्र लाभार्थियों का आवेदन भरायेंगे , के उपरान्त ग्राम प्रचायत लेखपाल आवेदन पत्र पर अपनी जांच आख्या दर्ज करके सहायक विकास अधिकारी, समाज कल्याण, ग्राम विकास अधिकारी उपलब्ध कराये। शिविर में पेय जल व्यवस्था की जाय। 
समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी, एवं प्रोबेशन अधिकारी के प्रतिनिधि समय से शिविर में उपस्थित होकर शिविरों का सकुशल संचालन करने के निर्देश दिये। शिविर में ऐसे पात्र लाभार्थी जो वृद्वावस्था अथवा पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन हेतु पात्र है वह अपने शिविर में अभिलेख जमा करेंगे एवं उसकी एक पंजीका भी योजनावार अनुरक्षित की जायेगी। जिन लाभार्थियों के आय प्रमाण पत्र नही बने है वह आय प्रमाण पत्र हेतु आनलाइन आवेदन की हार्डकापी जमा करेंगे।  समाज कल्याण अधिकारी जिला दिव्यांगजन अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि वर्ष 2019-20 में नवीन स्वीकृति पेंशनरों को प्रमाण पत्र का वितरण भी कराया जायेगा एवं पुराने पेंशनरों की पेंशन सम्बन्धी समस्या का मौके पर ही समस्या का समाधान कराया जाय।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन