टप्पेबाजी का शिकार हुआ युवक

फतेहपुर।


हुसैनगंज थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर मजरे सलेमाबाद पोस्ट तेलियानी आशाराम पुत्र फगुनी द्वारा 24 जुलाई को एसपी कार्यलय में प्रार्थना पत्र दिया गया कि 22, 23 जून के बीच 32000 हजार रु बैंक से निकल गए थे। जिसमें कुक्ष दिनो बाद पीडिता जब पैसे निकलवाने बैंक गया तो वहां से जानकारी मिली की आपके खाते में पैसा नहीं है। जिसमें पीड़ित सदमें में आ गया। प्रार्थी द्वारा बताया गया कि 6299618629 मोबाइल फोन से मुझे पैसे निकल जाने के दो दिन पहले फोन आया था, जो बैंक कर्मचारी बनकर एटीएम कोड व आधार नंबर मांग रहा था। इसकी लिखित सूचना मैनें थाना हुसैनगंज में दी थी। परन्तु वहां पर कोई भी सुनवाई नही हुई। जिसपर मैने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था, वहां भी सुनवाई न होने पर 24 जुलाई को एसपी कार्यलय आकर पैसे निकालने वाले आरोपी जिसका नंबर व फोटो प्रार्थना पत्र में अंकित है और मेरे निकाले गये पैसे को वापस कराने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आया हूं जिससे पीड़ित को न्याय मिल सकें।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम