उद्यान मंत्री ने बांटी आपदा राहत चेंके

फतेहपुर।


प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, जन्तु एवं उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने आज जनपद के विभिन्न तहसील अर्न्तगत आकाशीय बिजली गिरने से जिला अस्पताल में भर्ती रामकरन पुत्र शिवनन्दन ग्राम कुन्दवारा गाजीपुर, बुधईपाल पुत्र दुर्गापाल ग्राम कोर्राकनक, सुमित्रीपाल पत्नी बब्ली ग्राम रोशनपुर, रामखेलावन पुत्र श्यामलाल ग्राम रोशनपुर, शिवकुमार पुत्र प्रभु ग्राम बंवारा, धर्मदास पुत्र मोहनपाल चककाजीपुर, सूरीपाल पुत्र दुर्गापाल ग्राम कोर्राकनक घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल लेते हुए फल वितरित किये और उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की। 
बाद में कलेक्ट्रेट सभागार में मंत्री श्री चौहान ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मुत्यु यथा- देवराज पुत्र शिवनन्दन ग्राम बेनी का डेरा दसही मुत्तौर तहसील सदर, जयपाल पुत्र दुल्ला ग्राम असलपुर तहसील सदर, फूलचन्द्र निषाद पुत्र रामबली ग्राम केवटरा मजरा सांतो जोगा तहसील सदर, सुखराम पुत्र संकठा ग्राम बहुआ तहसील सदर, लक्ष्मी प्रसाद पुत्र बंशी ग्राम बहुआ तहसील सदर, सर्वेश पुत्र रमेश निवासी रोशनपुर कपिलमय तहसील बिन्दकी, स्वामीदीन पुत्र रघुराज रोशनपुर कपिलमय तहसील बिन्दकी के परिजनों आपदा राहत निधि प्रदत्त अनुग्रह धनराशि रू0 4-4 लाख की चेक प्रदान की गयी और दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया। 
इस मौके पर उद्यान मंत्री ने सदर विधायक विक्रम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक रमेश, वन संरक्षक प्रयागराज मण्डल राजीव मिश्रा, डीएफओ सी0पी0एस0 मलिक द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में पाखर, गोल्डमोहर व इमली के वृक्ष रोपित किये।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन