विधवा के साथ जालसाजी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मामला 1 बिस्वा जमीन का दाम देकर 12 बिस्वा लिखवा लेने का


जौनपुर।


वृद्ध विधवा से जालसाजी करके 1 बिस्वा जमीन का दाम देकर 12 बिस्वा लिखवाने के मामले में पुलिस ने क्रेता सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 
पुलिस के अनुसार प्रेमा देवी पत्नी रामदेव मौर्य निवासी डेरा मुआयना उर्फ कुरचनपुर थाना शहर कोतवाली ने शिकायत किया कि सर्वेश मौर्य व अमन सिंह ने उसके एक बिस्वा जमीन की कीमत 13 लाख रूपया तय करके संदीप त्रिपाठी निवासी मुम्बई से बेचने को कहा। बात बनने पर बीते 7 जून को मैं अपनी पुत्री संगीता वर्मा निवासी वाराणसी के साथ रजिस्ट्री आफिस गयी जहां मौजूद सर्वेश, अमन, संदीप त्रिपाठी, शैलेन्द्र यादव निवासी ईशापुर सहित उपस्थित अन्य लोगों ने एक स्वर में कहा कि आफिस बंद हो रहा है, जल्दी हस्ताक्षर करो। सभी के कहने पर हस्ताक्षर कर दिया लेकिन 12 जून को बैनामे की नकल निकालने पर पता चला कि 1 बिस्वा जमीन की कीमत देकर 12 बिस्वा जमीन खिलवा ली गयी। पीड़िता के साथ की गयी इस जालसाजी की शिकायत उपरोक्त से करने पर टाल-मटोल करते हुये भगा देने एवं जानमाल की धमकी देने का क्रम शुरू हो गया। इसी शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस ने सर्वेश निवासी कुरचनपुर थाना शहर कोतवाली, अमन सिंह, संदीप त्रिपाठी निवासी मुम्बई शैलेन्द्र यादव निवासी ईशापुर थाना शहर कोतवाली सहित 5 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन