विद्युत करंट से सांड की मौत
हाथरस।
अलीगढ़ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस के सामने विद्युत ट्रांसफार्मर में लगे पोल में करंट आने से उसकी चपेट में आकर एक सांड की दर्दनाक मौत हो गई।
करंट से सांड की मौत की खबर पाकर हिन्दुवादी नेता व गौरक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुलाठी मौके पर पहुंच गये और विद्युत अधिकारियों से वार्ता की। इसके बाद गौ भक्तों के सहयोग से जेसीबी मशीन बुलाकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ सांड का अंतिम संस्कार कराया गया।
इस कार्य में शिवशंकर गुलाठी के साथ पूर्व पालिकाध्यक्ष अगमप्रिय सत्संगी, आयोग दीपक, जेई रितु शर्मा, पवन बिजली वाले, महेन्द्र चौधरी आदि का सहयोग रहा।