विजय दिवस : कारगिल शहीदों के आश्रितों का हुआ सम्मान 

फतेहपुर।


कारगिल आपरेशन में वीर गति को प्राप्त जवानों की स्मृति में इंडियन एक्स सर्विस मैन लीग के अध्यक्ष योगेन्दर सिंह कटियार के सौजन्य से एवं ले0 कर्नल सलिल टंडन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के कुशल नेतृत्व व मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजीव सिंह की उपस्थिति में कार्यालय प्रगंण में मनाया गया। जिसमें पूर्व सैनिको/आश्रितो के कल्याणार्थ योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत से चर्चा की गयी। इंडियन एक्स सर्विस मैन लीग के अध्यक्ष ब्रिगेडियर करतार सिंह ने कहा कि मैं अपना सर्वस्व जीवन सैनिको के कल्याण में लगा दूॅगा। इसके अतिरिक्त आने वाले समय में पूर्व सैनिको के लिये कापरेटिव बैंक का खोला जाना प्रस्तावित है। ले0 कर्नल सलिल टंडन द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद फतेहपुर के पूर्व सैनिको/उनके आश्रितों के कल्याणार्थ कार्यालय सदैव तत्पर होने के कारण किसी भी पूर्व सैनिकों को कार्यालय से निराश नही जाना पड़ता है। इस मौके पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि कहा कि सैनिक की सेवाएं अमूल्य होती है, जिनको हमें भी बहुत नजदीक से देखने को मिला है और पूर्व सैनिको की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित कराये जाने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्व है। 
मेजर योगेन्दर सिंह कटियार ने कहा कि हम सभी पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ दृढ संकल्पित है। उनके उत्थान एवं उन्हें उनके अधिकार दिलाये जाने हेतु ही ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर ले0 कर्नल द्वारा द्वितीय विश्वयुद्व के पूर्व सैनिको/दिवंगत सैनिको की पत्नियों को आर्थिक सहायता का वितरण, वीर नारियों, युद्व विकलांग सैनिको/पुरस्कार विजेताओं को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 141 मीडियम रेजी0 कारगिल से एक सैन्य टुकड़ी नायब सुबेदार ए0आई0जी0 श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में समारोह में प्रतिभाग किया गया। जिसका मुख्य उददेश्य पूर्व सैनिको की समस्याओं को सुनना एवं डीआईएवी फार्म भरवाकर वेटरन्स सेल सब ऐरिया प्रयागराज में प्रस्तुत करना। जिससे एक जिलेवार पोर्टल तैयार किया जा सके। अन्त में ब्रिगेडियर करतार सिंह द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा जनपद के पूर्व सैनिको की ओर से बिग्रेडियर करतार सिंह को स्मृति चिन्ह भेट स्वरूप प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों/उनके आश्रितो के साथ-साथ जय शंकर तिवारी, राकेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, भूरा, उत्तम कुमार, सुबेदार विद्याभूषण तिवारी, श्रीमती जागृति तिवारी आदि उपस्थित रहें। 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन