वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल कोलकाता में ‘परमहंस’ सम्मान से सुशोभित

लखनऊ।


यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को मंगलवार को कोलकाता में आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्सव के दौरान 'परमहंस' सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, केसरीनाथ त्रिपाठी भी मौजूद थे। इसके अलावा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु-संतों के साथ ही कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि ब्राह्मण सम्मान सत्संग पत्रिका के अति प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले वित्त मंत्री, राजेश अग्रवाल उत्तर प्रदेश के पहले राजनेता हैं।
स्वामी विश्व देवानंद जी महाराज की स्मृति में 'परमहंस सम्मान' से महापुरुषों को अलंकृत किया जाता है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में मानव सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य किए हैं। श्रीमत परमहंस आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्व देवानंद जी महाराज के नाम पर दिया जाने वाला कोलकाता का एक वार्षिक भजन स्वरूप में दिया जाने वाला सम्मान है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन