विवादों को आपसी समझौते से हल करने का करें प्रयास : एडीजे


बिंदकी फतेहपुर।


हर संभव कोशिश करें कि विवादों को आपसी बातचीत से हल कर झगड़े को समाप्त करें और मुकदमेबाजी के चक्कर में न पड़े। यह बात अपर जिला जज कमल कांत ने नगर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में कही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित शिविर में उन्होंने कहा कि मुकदमेंबाजी से दोनों पक्ष का समय व पैसा बर्बाद होता हैं, इससे लोगों का विकास प्रभावित होता है। उन्होंने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ पर भी बल दिया और कहा कि बेटियों को बचाने और पढ़ाने से ही समाज आगे बढ़ेगा। इस युग में बेटियां किसी से भी पीछे नहीं है, हर क्षेत्र में बेटियां आगे चल रही है। उन्होंने पौधरोपण पर कहा कि हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलित हो सके और लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिलें और मनुष्य का शरीर स्वस्थ हो और जब स्वस्थ शरीर होगा तो व्यक्ति अपने जीवन में अधिक से अधिक विकास कर सकेगा। इस मौके पर तहसीलदार प्रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि विधिक साक्षरता के जरिए लोगों को गांव क्षेत्र में ही कानून की जानकारियां मिल जायेंगीं, जो सामान्य रूप से नहीं मिल पाती, निश्चित रूप से विधिक साक्षरता शिविर प्रभावी साबित हो रहे हैं। इस मौके पर विद्युत विभाग के एसडीओ प्रशांत शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, प्राची श्रीवास्तव आदि मौजूद रही।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम