युवक को साँप ने डसा, गम्भीर
सिकन्द्राराऊ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव चाँदनपुरा निवासी युवक को साँप ने डस लिया। जिससे युवक की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने युवक को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ से डॉक्टरों ने हालत गम्भीर होने पर युवक को जिला अस्पताल रैफर किया है। गांव निवासी किशन पुत्र रघुराई उम्र 27 वर्ष अपने धान के खेत मे कार्य कर रहा था। उसी दौरान युवक को एक साँप ने काट लिया। साँप के काटने के बाद युवक की हालत बिगड़ गई। आनन - फानन में परिजन युवक को उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए। जहाँ से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।