11.38 लाख कृषकों को दी गयी नवीन कृषि तकनीक की जानकारी

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक प्रदेश के किसानों की कृषि आमदनी को दोगुना किये जाने हेतु रोडमैप तैयार करते हुये आठ सूत्रीय रणनीति तैयार की गयी है। कृषकों की आय दोगुना करने के क्रम में कृषि विभाग द्वारा कृषकों को कृषि की नवीनतम तकनीक से प्रशिक्षित करने हेतु एक अनूठी किसान पाठशाला 
(द मिलियन फार्मर्स स्कूल) का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 में किसान पाठशालाओ का आयोजन कर किसानों की आय दोगुनी किये जाने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। खरीफ-2019 में किसान पाठशाला के अंतर्गत दो सत्रो में 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर 11.38 लाख कृषकों को कृषि की नवीन तकनीकों के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त कृषकों की आय दोगुना करने हेतु कृषि एवं मनरेगा कनर्वेजन्स के अंतर्गत प्रदेश के 04 सम्भागों में राज्य स्तरीय कार्यशालाओं का भी आयोजन किया गया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन