आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, एक की मौत तीन घायल
फिरोजाबाद।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार की सुबह इटावा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा कार पोल से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस से सैफई पीजीआई उपचार को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि चारों दोस्त दिल्ली जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, जनपद फैजाबाद के अयोध्या के रामनगर निवासी रजनीश कुमार क्रेटा कार से अपने दोस्त मो. झारखंडी निवासी रवि श्रीवास्तव पुत्र श्रीनिवास श्रीवास्तव व फैजाबाद के नियामा 250 सोना टेंट हाउस निवासी आदिल पुत्र यासीन व कंधारी बाजार कैंट निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद इस्माइल के साथ दिल्ली जा रहे थे। कार जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना सिरसागंज के अन्तर्गत किलोमीटर नं. 74.5 पर पहुंची तो अचानक एक पोल से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम और पुलिस ने कार में फंसे तीन लोगों को निकाला और उन्हें तत्काल इलाज के लिए सैफई पीजीआई भेज दिया। जबकि रजनीश कुमार पुत्र सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रजनीश के शव को कब्जे में ले उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।