आर्थिक मंदी से निपटने को केंद्र के उठाये कदम अच्छे : मायावती

लखनऊ।


बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आर्थिक मंदी के खतरे से उबरने के संबंध में केंद्र द्वारा उठाए गए कदम को उचित बताया है। 
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''देश में भीषण गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, तनाव आदि से पीड़ित करोड़ों जनता को अब आर्थिक मंदी की मार के खतरे के संबंध में 18 अगस्त को बसपा द्वारा की गई मांग को संज्ञान में लेकर केंद्र ने कल कुछ जरूरी कदम उठाए हैं। अच्छी बात है, पर यह काफी नहीं है। केंद्र को अभी निश्चिंत नहीं हो जाना चाहिए।''
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ''भीषण गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, कर्मचारियों की देश भर में हो रही छंटनी व तनाव-हिंसा आदि से पीड़ित देश की करोड़ों मेहनतकश जनता को तत्काल राहत देने के लिए दीर्घकालीन उपायों के साथ-साथ तत्काल राहत व रोजगार देने वाले कदम उठाने की भी जरूरत है। केंद्र इसे पूरी गंभीरता से ले।''


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम