बाबा कीनाराम तपोस्थली के सौंदर्यीकरण में धन के दुरूपयोग पर मुख्यमंत्री गम्भीर

जौनपुर।


बाबा कीनाराम की तपोस्थली व समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण के नाम पर सरकारी धन के दुरूपयोग का मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच गया। उन्होंने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी जौनपुर को आदेश दिया कि कार्यदायी संस्था से भिन्न किसी विभाग के प्रशासनिक अधिकारी से उक्त प्रकरण की जांच करायी जाय। 
बता दें कि हरिहरपुर निकट चन्दवक बाजार जो आदि गंगा गोमती नदी के तट पर स्थित है, पर उपरोक्त स्थल विराजमान है। उक्त स्थल सहित घाट निर्माण व स्थल की सुरक्षा हेतु निर्माण के निमित्त उत्तर प्रदेश शासन से 1 करोड़ 62 लाख रूपया आवण्टित हुआ। कार्यदायी संस्था द्वारा उक्त निर्माण कार्य में सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया जिसकी शिकायत जिले के बाद मुख्यमंत्री से की गयी। श्री सर्वेश्वरी समूह की जनपद शाखा द्वारा की गयी शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी जौनपुर को आदेशित किया कि कार्यदायी संस्था से भिन्न अभियंत्रण विभाग से किसी प्रशासनिक अधिकारी के साथ विस्तृत जांच करायी जाय तथा सम्बन्धित विभाग की रिपोर्ट भेजते हुये अवगत कराया जाय। मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ही प्रशासनिक अमला तुरंत हरकत में आ गया जो भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई एवं जल संसाधन सिंचाई को जांच अधिकारी नियुक्त किया। फिलहाल अब श्री सर्वेश्वरी समूह की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं कि जांच में लीपापोती होगी या भ्रष्टाचार को उजागर किया जायेगा।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन