बहस करने पर सड़क पर ही बोल दिया तीन तलाक
मुरादाबाद।
जनपद मुरादाबाद में पत्नी के बहस करने पर पति ने उसे सड़क पर तीन तलाक कह डाला।
बता दें कि संसद ने मंगलवार को मुस्लिम पुरुषों द्वारा अपनी पत्नियों को तीन तलाक कहकर छोड़ने की प्रथा के खिलाफ एक बिल पारित किया है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के भाई के साथ लड़ता हुआ दिख रहा है। हालांकि लड़ने के पीछे की वजहों का पता नहीं चल पाया है। वीडियो में महिला यह कहती दिख रही है कि उसने पहले पुलिस से संपर्क किया और अपने पति के खिलाफ शिकायत की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे दंपति की पहचान करने के साथ ही घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।