बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, 03 की मौत, महिला समेत 02 की हालत गंभीर

फतेहपुर।


असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर अंजना बाबा के समीप सोमवार की सुबह तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ जाने से बाइक सवार पिता-पुत्र की घटनास्थल पर मौत हो गयी। जबकि पत्नी, साला व पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहॉ सभी की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जहॉ साले ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद सैकड़ो ग्रामीणो ने रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुॅचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्तेजित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर तीन घंटे बाद जाम खुलवाया। तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हो सका। 
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के टेक्सारी खुर्द गांव निवासी कल्लू का पुत्र राजकरन (25) अपनी 22 वर्षीय पत्नी संगीता देवी, 05 वर्षीय पुत्र शोभित व डेढ वर्षीय पुत्री अंशिका के साथ अपनी ससुराल थरियांव थाना क्षेत्र के कोर्रा जहानपुर आया था। आज संगीता अपने भाई को राखी बांधने के बाद अपने भाई व परिवार सहित एक ही बाइक में सवार होकर वापस ससुराल जा रही थी। जैसे ही बाइक असोथर थाने के सातो धरमपुर अंजना बाबा के समीप पहुॅची तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो से सीधी भिड़ंत हो गयी। जिसके फलस्वरूप राजकरन व उसके पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि उसकी पत्नी व साला एवं पुत्री बुरी तरह घायल हो गये। हादसे के बाद सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुॅचे और असोथर-थरियांव रोड जाम कर हंगामा काटने लगे। 
उधर जाम की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुॅचकर उत्तेजित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने लगे, लेकिन वह न माने। काफी प्रयासों व आश्वासन के बाद तीन घंटे के बाद जाम खुल सका। तब कहीं पुलिस ने दोनो शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं घायल पत्नी, साला व पुत्री को सरकारी एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा। जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने सभी की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। उधर कानपुर पहुॅचते ही साले ने भी दम तोड़ दिया। हृदय विदारक हुई घटना की जानकारी जैसे ही दोनो के परिवारीजनों को लगी कोहराम मच गया। वहीं आसपास के लोग रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बधाते रहे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन