चेयरमैन प्रतिनिधि ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

फतेहपुर।


आज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने सभासदों के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने ईदगाह पहुंचे। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी श्रीमती मीरा सिंह भी मौजूद रही। हाजी रजा ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बकरीद पर्व के अवसर पर कहीं से कोई शिकायत ना आए। उसके लिए स्वयं मौके पर जाकर अपने अपने कार्य से संबंधित व्यवस्था देखीं व पानी के टैंकर जिन स्थानों पर लगने हो वहां पर समय से पहले लगवा दिए जाएं तथा सभी मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था के साथ-साथ चूने का छिड़काव करा दें। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बकरीद पर्व के दृष्टिगत सभी क्षेत्र के सफाई नायकों को सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। जानवरों को हटाने के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त करा दिए गए हैं। 
इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, मकबूल अहमद उर्फ भोले नवाब, दिनेश तिवारी, शादाब अहमद, दिवाकर अवस्थी, इरशाद अहमद, रामू कुमार, वकील राय, अयाज अहमद उर्फ राहत, मोहम्मद आरिफ गुड्डा, सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मोहम्मद दिलशाद अली, मोहम्मद हबीब व सफाई नायक आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन