छापेमारी में अवैध शराब बरामद, अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ।


आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने नकली शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान में मेरठ, हरदोई तथा बहराइच जनपदों में भारी मात्रा में अवैध शराब, उपकरण, मिलावट का सामान जब्त किया और आबकारी अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया। उसमें शामिल अभियुक्तों के खिलाफ आई0पी0सी0 की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 
आबकारी विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत सोमवार को जनपद मेरठ के कंकड़ खेड़ा थाना क्षेत्र में 01 चार पहिया वाहन से 25 लीटर अवैध स्प्रिट के साथ नकली बने हुए 128 पौवे देशी शराब के व 120 खाली शीशियाॅ, 150 खाली ढक्कन, 5ग्10त्र50 टैबलेट वैलियम-10 ब्राण्ड की डायजायाम टैबलेट व भराई के उपकरण बरामद किये गये। मौके पर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम की धारा-60(क) व 72 के साथ आई0पी0सी0 की धारा-260, 272, 273 व 420 और गैगेस्टर ऐक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज कराया गया। 
आबकारी विभाग ने 04 अगस्त को जनपद हरदोई के हरियांवां थाना के पिहानी कस्बे में पुलिस के सहयोग से छापेमार कर अवैध निर्मित शराब बरामद की गई। कुल 54 पेटी नकली शराब, 12-12 लीटर के दो अपमिश्रित शराब के भरे कनेस्टर, 250 ग्राम यूरिया तथा 03 शूजे आदि बरामद किये गये। कुल 04 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के नाम से हरदोई जनपद में कुल 06 देशी शराब दुकानों का लाइसेंस भी है जिसके निलम्बन की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। 
इसी प्रकार जनपद बहराइच में 01 अगस्त को आबकारी विभाग ने शहर के मध्य धमकुट्टी पुरा से पुलिस के सहयोग से छापेमार कर 430 लीटर अवैध शराब, यूरिया व नौसादर बरामद किया। मौके पर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम की धाराओं के साथ अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।  


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन