दहेज के खातिर विवाहिता की मौत ससुरालीजन अस्पताल में छोड़ हुए फरार

बिजनोर।


जनपद में किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फजलपुर में एक विवाहिता की अज्ञात कारणों से मौत हो गयी। ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल में मृत विवाहिता को छोड़ कर फरार हो गये। पीहर के लोग जब अस्पताल पहुंचे तो विवाहिता मृत मिली। मृतका के चाचा ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। 
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फजलपुर का है जहां आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर एक 7 माह की विवाहिता को दहेज के खातिर मार दिया गया। मृतिका के चाचा ने बताया कि उन्होंने अपनी भतीजी सोनिका की शादी 7 माह पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हिमांशु पुत्र अनिल कुमार ग्राम फजलपुर थाना किरतपुर के साथ की थी। उन्होंने अपनी भतीजी को दहेज में एक ट्रैक्टर, एक आल्टो कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल तथा जरूरी सामान दिया था। मृतका के चाचा का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग दान दहेज से खुश नहीं थे और दहेज में लाखों रुपए की मांग कर रहे थे जिसकी शिकायत पूर्व में उनकी भतीजी ने उनसे की थी। इसी बात को लेकर उनकी भतीजी के ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी भतीजी को जान से मार कर अस्पताल में मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। मृतका के चाचा ने सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है।
सीओ नजीबाबाद महेश कुमार ने प्रकरण को संज्ञान में बताया है। उनका कहना है कि आगे की कार्यवाही की जा रही है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन