देखभाल के अभाव में गाय की मौत, कुत्तों ने नौंचा

हाथरस-सादाबाद।


कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बिसावर ग्राम पंचायत के गांव गढ़ी खुमानी में बनी गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते आवारा व घुमन्तु गौवंशों की देखभाल न होने के अभाव में जहां उनकी मौत हो रही है वहीं एक गाय की मौत हो जाने पर उसे कुत्ते नौंच-नौंच कर खाने का मामला नजर आया है।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आवारा व घुमन्तु गौवंशों के लिए पूरे प्रदेश भर में अस्थायी गौशालाओं का निर्माण कराकर उक्त पशुओं को गौशाला में रखकर उनके लिए चारे पानी की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये गये थे और उक्त आदेशों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर जिले भर में अस्थायी गौशालाओं का निर्माण कराकर उनमें गौवंशों को आश्रय दिया गया है और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत व ब्लाक प्रशासन को दी गई है। लेकिन ग्राम पंचायत बिसावर के गांव गढ़ी खुमानी में अस्थायी गौशाला के दांवों की पोल खुल गई है और चारे पानी तथा देखभाल के अभाव में एक गाय की जहां मौत हो गई वहीं उक्त गाय का किसी गौभक्त या प्रशासन द्वारा अंतिम दाह संस्कार नहीं कराये जाने पर खुले में पड़ी गाय पर कुत्ते लग गये और उसे नौंच-नौंच कर ले जा रहे थे। ऐसे दृश्य को देख गौशाला का संचालन करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दिया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन