दो लाख रूपये न मिलने पर ससुरालियों ने की नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या

एटा।


जनपद के थाना सकीट क्षेत्र के गांव नगला परसी में बीते दिन दहेज लोभी ससुरालीजनों ने दो लाख रुपये दहेज न मिलने पर 22 वर्षीय नवविवाहिता शिल्पी की हत्या कर दी और शव को घर में चारपाई पर पड़ा छोड़कर फरार हो गए।
घटना की सूचना गांव के योगेश कुमार ने मृतका के पिता राघवेंद्र को उसके गांव नगला रामसिंग थाना जसरथपुर फोन से दी तो राघवेंद्र सूचना पाते ही अपने परिजनों व अन्य लोगों के साथ शिल्पी की ससुराल नगला परसी जा पहुंचे और वहां उन्होंने शिल्पी को मृत अवस्था में घर के अंदर चारपाई पर पड़ा देखा तो घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतिका के पिता राघवेंद्र ने बताया कि मृतिका की शादी 12 मई 2018 को हुई थी और तभी से मृतिका का पति वीरेश दो लाख रुपये व एक भैंस की मांग कर रहा था। जिसे वह पूरी न कर सके और उन्होंने शिल्पी को दहेज की खातिर मौत के घाट उतार दिया।
थानाध्यक्ष सकीट ने बताया कि मृतिका शिल्पी के पिता राघवेंद्र की सूचना पर दहेज की मांग पूरी न होने पर शिल्पी की हत्या करने की रिपोर्ट वीरेश व उसके चार अन्य परिजनों के विरुद्ध दर्ज कर ली गई है। पुलिस मृतिका के पति व उसके परिजनों का पता लगा रही है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन