दो महिलाओं ने खाया जहर
फतेहपुर।
जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत दो महिलाओं ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के रैना गांव निवासी रोहित की पत्नी प्रियंका तिवारी ने आज सुबह पति से लड़ने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। इसी क्रम में सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी दिनेश की 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।