एपीओ हत्याकांड का फरार इनामी मुख्य आरोपी धनपाल उर्फ धन्नू गिरफ्तार

एटा।


थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत 'मुअसं- 865/19 धारा 302, 120बी भादंवि की घटना में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी एपीओ नूतन हत्याकांड के मुख्य आरोपी धनपाल उर्फ धन्नू को 6 दिन बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर सहित गिरफ्तार कर लिया है।
6 अगस्त को नूतन के भाई राघवेन्द्र यादव पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम खुशालपुर, थाना बरहन, जनपद आगरा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की सूचना दी गयी कि 05/06 अगस्त की रात्रि में जलेसर कोर्ट में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर तैनात उसकी बहन नूतन यादव की सरकारी आवास में धनपाल यादव उर्फ धन्नू पुत्र डोरीलाल तथा भारत सिंह उर्फ मुनेश पुत्र डिप्टी सिंह निवासीगण खुशालपुर थाना बरहन आगरा' द्वारा षड़यंत्र के तहत उसके थाना कोतवाली नगर स्थित सरकारी आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर 'मुअसं- 865/19 धारा 302, 120बी भादंवि पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर तथा जनपदीय स्वॉट टीम को निर्देशित किया गया कि 12 अगस्त को थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा जनपदीय स्वॉट टीम द्वारा इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस के माध्यम से संकलित की गयी सूचनाओं की मदद से घटना के मुख्य आरोपी 'धनपाल उर्फ धन्नू को ग्राम बरौठा थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ से गिरफ्तार' किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पूर्व में '25000 रुपये का पुरस्कार घोषित' किया गया था। अभियुक्त की निशांदेही पर घटनास्थल के पास में खडे़ छतिग्रस्त वाहन से हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर तथा 07 जिन्दा कारतूस .32 बोर के बरामद किये गये हैं।
अभियुक्त के विरूद्व थाना कोतवाली नगर पर 'मुअसं- 876/19 धारा 27/30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि एपीओ नूतन हत्याकांड में 9 अगस्त को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे सह अभियुक्त भारत सिंह को माया पैलेस चौराहे के पास से गिरफ्तार किया जा चुका है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन