गैस में खाना बनाते समय लगी आग 6 घरों की गृहस्थी जलकर खाक

एक गैस सिलेंडर भयानक आवाज के साथ फटा, दूसरा छोटा सिलेंडर जला
 
बिंदकी (फतेहपुर)।


गैस में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने अपने-अपने घरों से निकलकर जान बचाई। ग्रामीणों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद 2 घंटे बाद आग में काबू पाया। उधर रास्ता ना होने के कारण फायर ब्रिगेड मौके तक नहीं पहुंच पाई। आग की इस बड़ी घटना में एक गैस सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया। वहीं दूसरा छोटा सिलेंडर भी जल गया। आग की इस घटना में 06 घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। आग की घटना की जानकारी होने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और अग्निकांड का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दरवेसाबाद गांव में देर शाम को सुनील कुमार की पत्नी कृष्णा देवी अपने घर में गैस चूल्हे में खाना बना रही थी। तभी उसका ध्यान रो रहे अपने बच्चे पर चला गया और वह बच्चा लेने चली गई। इसी बीच गैस चूल्हे से आग लग गई महिला के आते-आते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। झोपड़ी नुमा घर होने के कारण धू-धूकर आग जलने लगी। इससे पहले कि ग्रामीण एकत्र होते, आग को बुझाना शुरू करते, आग से सुनील कुमार के अलावा कमलेश कुमार, सजोले, नन्हे, जुगनू तथा घुरू के घर में भी आग लग गई। इस बीच सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन रास्ता खराब होने के कारण गांव के अंदर गाड़ी नहीं जा पाई और बाहर ही रोड में खड़ी रही उधर ग्रामीणों ने पास के तालाब से बाल्टियों में पानी ला-ला कर करीब 2 घंटे तक आग बुझाने का प्रयास करते रहे। जब तक आग कम हो पाती तब तक छह घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी। आग की इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। जिन घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। उनके परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हो रहे थे। अग्निकांड की सूचना मिलने पर तहसीलदार प्रमेश श्रीवास्तव, हल्का लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया तथा हुए नुकसान का आकलन भी किया।
 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन