गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित

उन्नाव 


जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में निवासरत व्यक्तियों में से कोई व्यक्ति, जिसने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहे हों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस (5 जनवरी) पर गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया जाना है। इस पुरस्कार में एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिए जाने की व्यवस्था की गई है। 
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद से इस पुरस्कार के मापदंडों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखिये साक्ष्यों के साथ स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित शासन को प्रत्येक दशा में आगामी 30 सितंबर 2019 तक 04 प्रतियों में उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार हेतु संबंधित लाभार्थी को भारत का नागरिक होना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार एवं विचार किए जाने के वर्ष में सामान्यतः निवास करता रहा हो। मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो। साथ ही गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो। 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन