हथिनी कुंड बांध से पानी छोडे़ जाने से बाढ़ के हालात

फतेहपुर।


हथिनी कुंड पर पानी के बढ़ते दबाव के चलते ढाई लाख क्यूसेक पानी छोडे़ जाने से जिले के यमुना तटीय गांवों में बाढ़ के हालात पैदा हो गये है। हजारों एकड़ जमीन पर खड़ी फसलें बर्बाद हो गयी है। 
जिले के किशुनपुर, असोथर, गाजीपुर, ललौली, जाफरगंज, बकेवर और जहानाबाद क्षेत्र के यमुना कटरी के तमाम गांव पानी से घिर गये हैं। सदर, बिन्दकी और खागा तहसील प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है और हल्का लेखपालों को स्थिति पर पल-पल की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। बाढ़ को देखते हुए किशुनपुर के स्कूलों में पढ़ने वाले व उस पार बांदा जिले से पढ़ने वाले छात्रां ने आवागमन बंद कर दिया है। जिले के किशुनपुर, गाजीपुर और बकेवर बाजारों में यमुना पार से आवाजाही बंद हो जाने से सन्नाटा पसरा है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन