जलभराव की समस्या देख पालिका ने खुदवाया नाला

बिंदकी (फतेहपुर)।


जलभराव की समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा जेसीबी से नाला खुदाई का काम किया गया है। लोगों का मानना है कि अब काफी हद तक जलभराव की समस्या समाप्त हो सकती है। नगर के अंदर जलभराव की समस्या लंबे समय से चली आ रही है जिससे लोग परेशान थे। खासकर नगर के मुगल रोड, खजुआ चौराहा, मेन बाजार, नजाही बाजार में सबसे अधिक जलभराव की समस्या रहती थी। बरसात होने पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जलभराव इस कदर हो जाता है कि दुकानों के अंदर पानी भर जाता है। इस समस्या को नगर पालिका परिषद द्वारा गंभीरता से लिया गया जिसके चलते जेसीबी से नगर के मुगल रोड में काशी कांप्लेक्स से लेकर लक्ष्मी होटल तक नाले की खुदाई की गई। लोगों को आशा है कि अब नाला खुदाई होने के बाद जलभराव की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। एक ओर जहां कुछ लोगों का मानना है कि जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी वहीं कुछ लोगों कहना है अभी यह वैकल्पिक व्यवस्था है। नगर के कई स्थानों में जलभराव की समस्या बहुत ज्यादा है। ऐसे सभी स्थानों पर नाले की खुदाई या सफाई होनी चाहिए। 
इस संबंध में नगर पालिका परिषद के प्रधान मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि काफी दिनों से यह समस्या थी कि जल भराव के कारण दुकानों के अंदर पानी भर रहा था। इस समस्या को देखते हुए जेसीबी से नाला खोदा गया है। अब जलभराव की समस्या कम हो जाएगी।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन