जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन


उन्नाव


जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनक नई दिल्ली के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड को उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गंगा जनपद में गंगा नदी के किनारे सीमा से 10 किलोमीटर के अंदर 5.0 हे0 क्षेत्रफल में या इससे अधिक क्षेत्रफल में बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उन्नाव के कटरी अलवापुर सिर्स में बायोडायवर्सिटी पार्क स्थापना हेतु वन विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार कर उत्तर प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि कटरी अलवापुर सिर्स हेड क्वार्टर से 30 किलोमीटर तथा उन्नाव-कानपुर हाईवे से 08 किलोमीटर पर स्थित है। जो गंगा के किनारे विभिन्न जैव विविधता को संरक्षित एवं संवर्धन करने के साथ-साथ जनपद के निवासियों को वनस्पति वन्यजीवों के प्रति जागरूकता पैदा करेगा तथा पेड़-पौधों से जनपद में ऑक्सीजन प्रदान करते हुए प्रकृति के फेफड़ों की तरफ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि शीतकाल में अप्रवासी पक्षी के आने से इफो टूरिजम को बढ़ावा मिलेगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन