ज्योत्स्ना को मिला 'तीज क्वीन' का खिताब


आशियाना में 'सावन तीज थीम' आधारित कार्यक्रम में हरित सुंदरियों ने मचाया धमाल
सभी ने दिखाया अपनी प्रतिभा का कमाल
लखनऊ।


सावन की मनभावन घटाओं के बीच आशियाना में लखनऊ क्वींस ग्रुप द्वारा आयोजित हरित-उत्सव में बेस्ट परफॉर्मर ज्योत्स्ना श्रीवास्तव को तीज क्वीन चुना गया। मौर्य रेस्टोरेंट में हुए भव्य कार्यक्रम में उन्हें विनर क्राउन और सम्मान पट्टिका पहना कर सम्मानित किया गया।


देखा जाए तो आज की शानदार और खुशनुमा शाम आशियाना क्षेत्र की हरित सुंदरियों के नाम रही। हरे परिधानों में मेंहदी रचे हाथों के साथ जब महिलाओं के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो हर कोई वाह-वाह कर उठा। संगीत, नृत्य, काव्यपाठ, परिधान और मेंहदी प्रतियोगिता में हरित सुंदरियों ने अपने हुनर का बखूबी परिचय दिया। अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ज्योत्स्ना ने तीज क्वीन का खिताब तो अपने नाम किया ही, बेस्ट साड़ी व गेटअप अवार्ड के साथ कॉइन्स कलेक्शन के विनर का तमगा हासिल कर इस थीम पार्टी की शान बनीं।


कार्यक्रम की अन्य प्रतियोगिताओं में बैंगल गेम की विनर का तमगा संयुक्त रूप से दिव्या सेठ और राखी ने हासिल किया। 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ है' गाने पर डांस करके निधि ने वाहवाही लूटते हुए पहला स्थान पाया। प्रज्ञा ने अपने सुरीले स्वरों में 'हाय-हाय ये मज़बूरी' गीत सुना कर मंत्रमुग्ध किया और पहला स्थान प्राप्त किया। तंबोला गेम की विनर दिव्या और संध्या रहीं। बेहतरीन मेंहदी के लिए पिंकी को सम्मानित किया गया।


बेस्ट परफार्मर रहीं ज्योत्स्ना ने 'न जाने ये कैसा सावन है' गीत रचना सुना कर सबका मन जीत लिया। उल्लेखनीय है ज्योत्स्ना लेखन के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का परचम फहरा रही हैं।


इस मनभावन हरित-उत्सव में  भाग लेने वाली महिलाओं में निधि, दिव्या, ज्योत्स्ना, राखी, संध्या, पिंकी, शालिनी, अलका, रश्मि, नीलम, डॉली, अंकिता, मीशा, प्रज्ञा, दीक्षा, रंजना आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। इन सबने सावन तीज आधारित थीम पार्टी में जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन दिव्या सेठ ने किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन