कैब ड्राइवर की हत्या मामले में 5 गिरफ्तार

बांदा।


जनपद बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव में एक ओला कैब ड्राइवर की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने रविवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि पांच अगस्त को तड़के अलिहा गांव में लखनऊ के ओला कार चालक राजीव गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर देने के मामले का खुलासा हो गया है और पेशेवर हत्यारे महेश द्विवेदी, रामगोपाल, श्यामलाल शुक्ला, ओमप्रकाश व दिलीप चन्द्र को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह हत्या प्रेमप्रसंग के चलते हुई। अपराधी दरअसल मारना किसी और को चाहता था, लेकिन उस दिन अचानक अधिवक्ता गजराज सिंह को लेकर ओला कार चालक गुप्ता वहां रुक गया और मारा गया। एसपी ने बताया कि हत्या की सुपारी पेशेवर हत्यारों को दी गयी थी, उन्हें बताया गया था कि इस घर में सिर्फ वह लड़का रहता है, जिसकी हत्या की जानी है।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन