कैरियर काउंसिलिंग कैंप का आयोजन

उन्नाव 


जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, उन्नाव द्वारा कैरियर काउंसिलिंग कैंप का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उन्नाव में आज किया गया, जिसमें लगभग 83 छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के अपर सांख्यकीय अधिकारी, गौतम प्रसाद, द्वारा कैरियर काउंसिलिंग के महत्व को बताया और सभी छात्राओं को क्या बनना है, का निर्धारण और कैसे बनना है की जानकारी प्राप्त करने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में शिरीष त्रिपाठी, पॉलिटेक्निक उन्नाव (कैरियर काउंसलर) ने गणित, जीव विज्ञान और विषयों के चयन व उनमें उपलब्ध रोजगार के अवसरों पर रोचक ढंग से जानकारी दी। साथ ही कार्यालय प्रबंधन प्रशिक्षण, और आई0टी0आई0 और पॉलिटेक्निक में प्रवेश प्रक्रिया से सम्बन्धित जनरल नालेज जनरल स्टेडी की जानकारी दी। मैकेनिक इंजीनियरिंग, के0पी0ओ0/वी0पी0आ0े तथा पैरामेडिकल सर्विसेज, एम0बी0ए0, नीट स्पोर्ट बी0टेक में रोजगार के अवसर आदि पर प्रकाश डाला। 
सेवायोजन कार्यालय से श्री रमेश कुमार एवं श्रीकांत ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अन्त में प्रधानाचार्य श्रीमती किरण भारती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उन्नाव ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन