कर्ज से परेशान किसान ने लगाई फांसी
बांदा।
जनपद बांदा में जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेठी कलां गांव में कर्ज से परेशान एक युवा किसान ने अपने घर में फंसी के फंदे पर झूल कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि बरेठी कलां गांव में किसान ननकू का शव उसके घर से मंगलवार सुबह फांसी के फंदे से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है। मृत किसान के परिजनों के हवाले से उन्होंने बताया कि उसने सोमवार और मंगलवार की रात अपने घर में फंसी लगाई। उसके ऊपर बैंक का करीब एक लाख रुपये और इतना ही गांव के साहूकारों का कर्ज है। बताया जा रहा है कि वसूली के भय से किसान ने ऐसा कदम उठाया है।