कर्मचारियों की समस्याओं का किया जायेगा निस्तारण : मंत्री

चेतन चैहान ने होमगार्ड्स मुख्यालय एवं केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण
लखनऊ।


उ0प्र0 के सैनिक कल्याण, होमगार्ड्स प्रान्तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान ने गुरूवार को पुरानी जेल रोड पर स्थित होमगार्ड्स एवं प्रान्तीय रक्षकदल मुख्यालय का निरीक्षण किया। चेतन चौहान ने मुख्यालय के प्रत्येक बन्लोर पर जाकर वहां के रख-रखाव, साफ-सफाई का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दियें। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी विभाग से सम्बन्धित समस्याएं सुनी। श्री चैहान मौके पर उपस्थित अधिकारियों को विभागीय समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों एवं अधिकारियों की समस्याओं को गम्भीरता से ले तथा उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जायें। श्री चैहान ने आश्वस्त किया कि सभी लोग मेहनत से कार्य करें जो भी समस्याएं आयोगी उसका निस्तारण किया जायेगा।
चेतन चौहान ने इसके बाद केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, जिला होमगार्ड्स कार्यालय, लखनऊ एवं मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र लखनऊ का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री चैहान ने सभी की समस्याएं सुनी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स गोपाल लाल मीना ने बताया कि मंत्री एवं प्रमुख सचिव होमगार्ड्स द्वारा लगातार किये जा रहे निरीक्षणों एवं दिये जा रहे दिशा-निर्देशों से होमगार्ड्स संगठन में एक नयी ऊर्जा एवं चेतना का संचार हुआ है तथा कार्मिकों के आत्मबल एवं उत्साह में आशातीत वृद्धि हुई है। विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय आकर सबलता पूर्व कार्यों को कर रहे है। 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन