कुशीनगर के जूता कारोबारी की लूट का पर्दाफाश

कुशीनगर।


जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के झुंगहिया के पास बीते 3 अगस्त की रात जूता कारोबारी के मुनीम के साथ हुई 1.17 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 10200 रुपए, तीन मोबाइल, एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, दो चाकू व तीन बाइक बरामद की है।
जिले के हाटा नगर के जूता कारोबारी हाजी इकबाल का मुनीम निजामुद्दीन बीते 3 अगस्त को महराजगंज के परतावल बाजार में वसूली के लिए बाइक से निकला था। रात को वापसी के दौरान उसके बैग में 1.16 लाख रुपए रखे थे। जैसे ही वह झुंगहिया के पास पहुंची कि बाइकों पर सवार बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया था और असलहे के दम पर उससे कैश लूट लिया था।
इस मामले में पुलिस ने अहिरौली बाजार के सेंदुआर निवासी केशव तिवारी, अहिरौली बाजार के ही बलुआ निवासी सुधांशु तिवारी व घोड़ादेउर निवासी सूर्यमणि कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10200 रुपए व असलहा बरामद किया। पुलिस के अनुसार तीन बाइकें फर्जी नंबर प्लेट की मिलीं, जिनमें घटना में प्रयुक्त बाइक भी शामिल है। तीनों के खिलाफ अहिरौली बाजार थाने में कई-कई मुकदमें दर्ज हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन