कुशीनगर में नाव पलटी : 05 डूबे, एक की मौत

कुशीनगर।


शनिवार को जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खैरी गांव के ताल में कमल का फूल तोड़ने गए पांच युवक नाव पलट जाने से डूब गए। इससे चीख-पुकार मच गई। वहां मौजूद गांव के दो लोग उन्हें बचाने के लिए ताल में कूद गए और पांचों युवकों को बाहर निकाला। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे को गंभीर हाल में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन युवक सुरक्षित बच गए। 
शनिवार को दोपहर खैैरी गांव के विशाल मोन ताल से कमल का फूल तोड़ने नाव से गांव के ही जनमेजय (18) पुत्र राम दरश, अबूबकर (18) पुत्र रब्बुल, सुनील (20) पुत्र सुभाष, सोनू (20) पुत्र सदरुद्दीन और मंजूर (18) पुत्र मसुजम्मा गए थे। फूल तोड़ते समय पानी भर जाने से नाव पलट गई और पांचों युवक डूब गए। शोर सुनकर बगल में घास काट रहे अमीरुल्लाह और मछली की रखवाली कर रहे यमुना मल्लाह पहुंच गए। डूब रहे युवकों को बचाने के लिए दोनों ने तालाब में छलांग लगा दी और एक-एक कर अबूबकर, सुनील और सोनू को तो सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन, मंजूर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया। जब तक जनमेजय को ढूंढ कर निकाला जाता, उनकी मौत हो चुकी थी। पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। एसआई राजकुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन